राजनांदगांव

राज्य सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार रही- महेन्द्र
20-Nov-2022 4:04 PM
राज्य सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार रही- महेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 नवंबर।
ग्राम बीजाभाठा में विगत दिनों विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री महेंद्र यादव शामिल हुए। यहां उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार रही है। आने वाला समय छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं का है। 

श्री यादव ने कहा कि ऐसा अवसर पहले कभी ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को नहीं मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने खिलाडिय़ों को यह मौका उपलब्ध करवाया है। जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि आज छत्तीगसढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से हर आयु वर्ग के खिलाड़ी भविष्य में बड़े परफार्मर  बनने का सपना देख पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिला स्तरीय और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। मैं आप सभी के लिए सफलता की कामना करता हूं। आप सभी अपने अनुभव और हुनर का बेहतर इस्तेमाल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। 

जिपं सदस्य यादव ने यहां प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका परिचय भी लिया। आयोजकों ने अतिथि के रूप में उनका स्वागत किया। आयोजन में विकासखंड के अलग-अलग ग्रामों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट