राजनांदगांव

सरकार की बिजली नीति के खिलाफ जिला भाजपा करेगी आंदोलन
19-Nov-2022 3:04 PM
सरकार की बिजली नीति के खिलाफ  जिला भाजपा करेगी आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने भूपेश सरकार की बिजली नीति पर कड़ा प्रहार करते कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के नाम पर आम जनता को परेशान कर रखा है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पिछले चुनाव में तो इन्होंने घोषणा की थी कि बिजली बिल हॉफ  होगा, पर बिजली बिल हॉफ  नहीं हुआ। चार सौ यूनिट का रोड़ा अटका दिया गया। बाद में बिजली दरों में वृद्धि कर दी गई, बिजली की आपूर्ति को भी बाधित किया जा रहा है। अब सरकार ने सुरक्षा निधि के नाम पर आम लोगों की कमर तोड़ दी है।

अनाप-शनाप बिल सुरक्षा निधि जोडक़र भेजे जा रहे है। जिससे आम लोगों के सामने बेहद कठिनाई उत्पन्न हो गई है। सरकार के इस रवैये का जिला भाजपा घनघोर विरोध करती है तथा सरकार से यह मांग करती है कि सुरक्षा निधि दो माह के बजाय एक माह की ली जाए तथा उसका भुगतान आसान किस्तों में उपलब्ध हो।

श्री पटेल ने कहा कि सरकार के तानाशाही व अविवेकपूर्ण रवैये के खिलाफ  भाजपा किसान मोर्चा, युवा मोर्चा सहित पार्टी का पूरा संगठन इस विषय को लेकर जबर्दस्त आंदोलन करेगा।


अन्य पोस्ट