राजनांदगांव

चिल्हाटी को कॉलेज और कुमर्दा को तहसील की सौगात
17-Nov-2022 1:17 PM
चिल्हाटी को कॉलेज और कुमर्दा को तहसील की सौगात

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सीएम ने की ढेरों घोषणाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में चिल्हाटी में नए कॉलेज  खोले जाने की घोषणा की। वहीं उन्होंने कुमर्दा को तहसील का दर्जा देने का भी ऐलान किया। यह दोनों मांग सालों पुरानी है।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा कई घोषणाएं भी की। जिसमें प्रमुख रूप से चिल्हाटी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने का फैसला लिया। वहीं बूढ़ीबंजारी से मक्के आश्रम तक पुल-पुलिया निर्माण, गोंदानाला जलाशय का जीर्णोद्वार और नहर लाईनिंग का कार्य, आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, ग्राम रंगकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम थुहाड़बरी में नदी किनारे पीचिंग कार्य, टेकाहर्रा में 33 केव्ही ट्रांसफार्मर स्थापना तथा टेकाहर्रा से मक्के और टेकाहर्रा से कल्लुबंजारी तक सडक़ निर्माण की घोषणा की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चिल्हाटी में ग्रामीणों से सीधी बातचीत की। जिसमें राजीव गांधी युवा मितान क्लब की गतिविधियों के संंबंध में जानकारी, कांतिभाई पेंदाकुही ने छत्तीसगढ़ी खेलों के संबंध में जानकारी दी। सुनीता उईके ने वर्मी कम्पोस्ट से हुए कमाई के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री से किसान भूषण गायकवाड़ ने महंगे खाद के संबंध में चर्चा की। जवाब में किसान को सीएम ने जैविक खाद  पर ध्यान देने की सलाह दी।
 


अन्य पोस्ट