राजनांदगांव

कबड्डी खेलने से शरीर रहता है स्वस्थ - वैष्णव
16-Nov-2022 2:56 PM
कबड्डी खेलने से शरीर रहता है स्वस्थ - वैष्णव

राजनांदगांव, 16 नवंबर। ग्राम उसरीबोड़ में नवीन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्रदास वैष्णव व अध्यक्षता समाजसेवी डुमन साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में ग्राम प्रमुख चोवाराम साहू व सागर वर्मा शामिल थे। इस अवसर पर अतिथियों ने बजरंगबली की पूजा अर्चना कर खिलाडिय़ों स परिचय प्राप्त कर फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर किसान कांग्रेस महामंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि कबड्डी हमारे पुराने खेल हैं। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है। श्री वैष्णव ने कहा कि मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान प्रेम साहू, नेमीचंद साहू, सुरेन्द्र साहू, डिलेश साहू, बली यादव, भूषण साहू, मानो उईके, फागुन साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट