राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक प्रतिभाओं का भंडार- कुलबीर
16-Nov-2022 2:56 PM
छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक प्रतिभाओं का भंडार- कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर।
कार्तिक पूर्णिमा  पर ग्राम पंचायत भोथीपारखुर्द में युवा मंच व ग्रामवासियों द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल थे। इस अवसर पर शिव भोला नाच पार्टी ग्राम करमतरा जालबांधा वालों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते श्री छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ ी कांग्रेस सरकार प्रदेशवासियों की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छग की विलुप्त हो रही परंपरा, कला साहित्य और संस्कृति को संवार रही है। जिसमें गांव, खेत खलिहान पर आधारित छग की परंपरा का समावेश रहता है। आज हर गांव में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलकूदों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं हमारी संस्कृति, लोक कलामंच व कलाकारों को मंच दे रही है, ताकि प्रतिभा निखर के सामने आएं। छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है इसमें छग की परंपरा, माटी की सौंधी खुशबू, एकता और भाईचारे की झलक दिखती है। छग के नाचा-गम्मत आज पूरी दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। वहीं हमारे माटी पुत्र स्व. लक्ष्मण मस्तुरिया, स्व. दाउ मंदराजी, खुमान साहू, पंडवानी गायिका तीजनबाई, अपनी सुरीली आवाजों में ममता चंद्राकर, अलका चंद्राकर, लता खापर्डे, कविता वासनिक, जैसे कलाकारों ने दुनियाभर में अपना जौहर दिखाकर हमारे छत्तीसगढ़ सहित भारत का नाम रौशन किया है।

इस अवसर पर पार्षद मनीष साहू, रामलाल साहू, राजू साहू, छबीलाल साहू, दामन दास वैष्णव, बबलू सेन, कपिल साहू, डुमेंन्द्र साहू, पप्पू साहू, यागवद साहू, गजाधर यादव, लखन साहू, आनंद साहू सहित बड़ी संख्या में माताएं-बहने, बच्चें व गांव के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट