राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। जिला साहू संघ राजनांदगांव के साहू सदन में गत् दिनों बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत किया गया। कार्यक्रम में कमल किशोर साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागवत साहू का स्वागत किया। बैठक में कमल किशोर साहू ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में आय-व्यय की जानकारी दी गई एवं रजिस्टर दस्तावेज सौंपकर अध्यक्ष भागवत साहू को पदभार दिया।
कार्यभार सौंपते हुए सामाजिकजनों का अपने कार्यकाल के दौरान मिले अपार जनसहयोग व स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आने वाले समय पर समाज के विकास व समाज हित, जनहित के लिए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया। पदभार ग्रहण के पश्चात जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से पुन: दूसरी बार अध्यक्ष पद ग्रहण किया हूं। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागवत साहू अपनी टीम के साथ आगामी 18 नवंबर को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने की सहमति प्रदान की है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी हेतु जिलाध्यक्ष भागवत साहू की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कार्यक्रम की तैयारी व रूपरेखा पर चर्चा हुई। महामंत्री अमरनाथ साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त जानकारी रुपेन्द्र साहू ने दी।