राजनांदगांव

डोंगरगढ़ को मिले नगर निगम का दर्जा
16-Nov-2022 2:48 PM
डोंगरगढ़ को मिले नगर निगम का दर्जा

राजनांदगांव, 16 नवंबर। डोंगरगढ़ पालिका को नगर निगम का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जकांछ के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष डुमेंद्र लोधी, प्रदेश महासचिव असरफ अली, छात्र संगठन जिलाध्यक्ष अलकेश उजवाने, जिला सचिव नंदू कोहके व अन्य लोग शामिल थे।  प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने बताया कि शासन के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद आगे अब शहर में नगर निगम बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इसमें शहर के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीणों को भी जोड़ा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान चलाकर हम जनसमर्थन हासिल करेंगे। हस्ताक्षर अभियान के बाद मशाल रैली भी निकाली जाएगी। समाज प्रमुख व अन्य क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को भी इस अभियान से जोडऩे की पहल भी करेंगे।


अन्य पोस्ट