राजनांदगांव

धार्मिक आस्था का केंद्र डोंगरगढ़ में अवैध कारोबार न हो-सीएम
16-Nov-2022 1:38 PM
धार्मिक आस्था का केंद्र डोंगरगढ़ में अवैध कारोबार न हो-सीएम

ननि का दर्जा की मांग खारिज, 46 करोड़ की सौगात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर
। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रेस से मुलाकात के दौरान डोंगरगढ़ को नगर निगम का दर्जा की मांग को खारिज कर दिया। तकनीकी वजह बताते हुए सीएम ने कहा कि कम से कम एक लाख की आबादी के बाद ही नगर निगम का दर्जा दिए जाने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने प्रेस के सवालों का जवाब देते कहा कि डोंगरगढ़ के विकास के लिए 46 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों के जरिये  होने वाले कार्यों के लिए राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री को डोंगरगढ़ प्रेस क्लब ने जमीन आबंटन किए जाने पर आभार व्यक्त किया। आदिवासी वर्ग द्वारा आरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले माह एक-दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है।

उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता के बीच जाकर वह प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे कार्यों की खुद निगरानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य रोजगार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। गौठान योजना एक अच्छी योजना है। इसमें विभिन्न गतिविधियां लाई जा रही है।  धान खरीदी को लेकर सीएम ने कहा कि बाहरी राज्यों से धान की आवक न हो, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसानों को  पराली जलाने से होने वाले नुकसान के संदर्भ में जागरूक किया जार हा है। उन्होंने कहा कि पैरा दान करने वाले किसानों का सम्मान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने डोंगरगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। छुरिया रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में श्रीफल, माता की चुनरी, पूजन सामग्री भेंट की और विधि-विधानपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां बम्लेश्वरी की कृपा जिस पर हो जाती है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, कलेक्टर डोमन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट