राजनांदगांव

शराब का अवैध परिवहन करते दो आरोपी पकड़ाए
14-Nov-2022 4:10 PM
शराब का अवैध परिवहन करते दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
बिक्री के लिए अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 85 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 6800 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल कीमती 20 हजार रुपए को जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अवैध शराब बिक्री व परिवहन की रोकथाम के लिए दिए गए सख्त निर्देश के परिपालन में 12 नवंबर को छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई करते ग्राम चंदैनीडीह नर्सरी के पास मोटर साइकिल को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी देव वैष्णव 42 साल एवं रामविलास सेन 28 साल निवासी गोपालपुर थाना छुरिया के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे 85 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 6800 रुपए मिला। उक्त शराब एवं मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट