राजनांदगांव

अब घर बैठे बन रहा बच्चों का आधार कार्ड बच्चों को भीड़ में जाने से मिलेगी राहत
12-Nov-2022 3:56 PM
अब घर बैठे बन रहा बच्चों का आधार कार्ड  बच्चों को भीड़ में जाने से मिलेगी राहत

'छत्तीसगढ़  संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ सरकार की मितान योजना के तहत अब घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बनवा रही है। इसके लिए अब सिर्फ आपको 14545 पर फोन करने की आवश्यकता है, फिर मितान की टीम घर आकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएगी। इस योजना की शुरूआत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के अवसर पर एक नवंबर 2022 से की गयी है। इस योजना के तहत एक माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही लोग अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर भी सुधरवा सकते हैं।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मितान के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड बनाने की योजना एक नवंबर 2022 से शुरू हुई है। एक फोन कॉल करने पर मितान की टीम घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। आधार कार्ड जनरेट होने के बाद डाक के माध्यम से आधार कार्ड हितग्राही के पास उसके घर पहुंचेगा। इस योजना का लाभ उठाकर लोग घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बना सकते हैं।

महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत 14545 में फोन करने पर मितान की टीम घर पहुंच रही है और अपने टैब व उपकरणों की मदद से फोटो, जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। यह आधार कार्ड बनने के बाद एक पंजीकृत नंबर मिलेगा। जबकि आधार डाक के माध्यम से घर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक मितान के माध्यम से घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गुमास्ता लाइसेंस, भूमि उपयोग की सुविधाएं की जा रही थी, लेकिन अब इसमें बच्चों के आधार कार्ड बनाए की योजना को भी शामिल कर दिया गया है।

उन्होंने नागरिको से घर बैठे अपने छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लेने की अपील की है।


अन्य पोस्ट