राजनांदगांव
धान खरीदी निगरानी समिति गठित
11-Nov-2022 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 11 नवंबर। भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान परए जिलाध्यक्ष रमेश पटेल की अनुशंसा पर धान खरीदी निगरानी समिति का गठन किया है। रमेश पटेल ने अपेक्षा की है कि निगरानी समिति के सदस्य धान खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों की समस्याओं को निपटाने में सहयोग प्रदान करें। समय पर धान का उठाव हो रहा है या नहीं इसका भी चिंतन करें। साथ ही धान खरीदी में बरती जा रही अनियमितता का विशेष रुप से ध्यान रखें। साथ ही बारदानों की कमी या सुखत इत्यादि के नाम से किसानों को परेशान करने पर किसानों की आवाज बुलंद करें और किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो इसका ध्यान रखने का आव्हान जिलाध्यक्ष ने समिति के सदस्यों से किया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे