राजनांदगांव
शहर के जर्जर सडक़ों पर किया जा रहा पैच वर्क
05-Nov-2022 3:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कलेक्टर ने सुधार कार्य का किया निरीक्षण
राजनांदगांव, 5 नवंबर। राजनांदगांव शहर के मुख्य सडक़ों के साथ ही सहायक जर्जर सडक़ों में पेंचवर्क का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार को भदौरिया पेट्रोल पंप से इंदिरा नगर चौक कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर पर पेंचवर्क का कार्य किया गया।
कलेक्टर डोमन सिंह ने यहां पहुंच कर बनाए जा रहे सडक़ की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी से कहा कि जो भी सडक़ें बनाई जा रही है, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कहा कि मजबूत और गुणवत्तापूर्ण सडक़े बनने से सुविधाजनक आवागमन की सुविधा सभी को मिलती है। उन्होंने सभी तरह के सडक़ निर्माण के कार्य में तेजी लाने और शीघ्र ही जर्जर सडक़ें सुधारने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


