राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर। शहर से सटे मोहारा गांव के नजदीक शिवनाथ नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला मोहारा मेला आगामी 7 नवंबर से शुरू होगा। वहीं 8 नवंबर को पुन्नी स्नान एवं 9 नवंबर को विधिवत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला का समापन होगा। तीन दिवसीय मेला के लिए कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को मेला की व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं तथा नगर निगम आयुक्त को मेला का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री शिवनाथ क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन एवं सचिव अमलेन्दु हाजरा ने तीन दिवसीय मेला में उपस्थिति के लिए मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं मंत्री अमरजीत सिंह भगत, महापौर हेमा देशमुख तथा समापन दिवस पर पूर्व मंत्री श्री शर्मा की स्वीकृति प्राप्त हुई है। संस्कृति विभाग को कलेक्टर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रेषित ज्ञापन के संदर्भ में उनके द्वारा संचालक एवं उपसंचालक से भेंंट कर कार्यक्रम बाबत् चर्चा की गई।
तीन दिवसीय मेला के प्रथम दिन मुख्य अतिथि द्वारा शिवनाथ मेला का उद्घाटन पश्चात नदी तट पर अतिथियों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके बाद कार्य के पूर्व समिति के निर्णय अनुसार शिवनाथ रत्न पुरस्कार के लिए चयनित साहित्यकार का सम्मान किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा का पर्व स्नान 8 नवंबर को होगा । शिवनाथ नदी तट पर निर्मित नए स्नानघाट में स्नान एवं दीपदान की सुविधा की गयी है ।