राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर। खुज्जी विधायक के प्रतिनिधि चंदू साहू ने गत् दिनों विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर आयोजनों को सराहते ग्रामीणों को पंच महापर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री साहू ने ग्राम झोलाटोला, पंडरापानी, जोब, मोरकुटुम्ब और करमरी में आयोजनों में शामिल हुए।
ग्राम पंचायत पांडेटोला के आश्रित ग्राम झालाटोला में मां लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना की गई। विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने यहां माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेश की तरक्की और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सर्वसिद्धी का यह अवसर महत्वपूर्ण है। हमारे धन-धान्य की पूर्ति और आशीष के लिए शक्ति की उपासना आवश्यक है। इससे मानसिक शांति तो मिलती ही है, समाज में सदाचार और समानता की भावना जागृत होती है। उन्होंने यहां ग्रामीणों को पर्व की शुभकामनाएं भी दी। यहां ग्राम जादूटोला का छत्तीसगढ़ी सांस्कृति कार्यक्रम में भी आयोजित हुआ।
श्री साहू ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्राम पंडरापनी, जोब, मोरकुटुम्ब और करमरी में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की। पारंपरिक रीति-रिवाज से गौरी-गौरा और पशुधन की पूजा की गई। ग्रामों में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में अंचल के युवाओं ने हिस्सा लिया। कला कौशल को सराहते विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने युवा प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते आयोजन को सराहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी महानगरों सी प्रतिभा है। बस इसे निखारने और आगे लेकर आने की आवश्यकता है। ऐसे मंच उन्हें यह अवसर मुहैया कराते हैं।
उक्त कार्यक्रमों के दौरान किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पाल, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी देवधर सिन्हा, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, किसुन साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन वैष्णव, सर्व आदिवशी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष सुरेंद्र मंडावी, जनक चंद्रवंशी, पूर्व जनपद सदस्य रघुवीर सेवता, बिसाखाबाई, कल्पना मंडावी, ग्राम पटेल खिलावन साहू, हेमलताबाई, पंच हेमिनबाई, मीराबाई, रूपलाल साहू, लीलाराम साहू, गजेंद्र साहू, आत्माराम उपस्थित रहे।