राजनांदगांव

बारिश खत्म होते ही डेंगू के रोजाना दो नए मामले, मरीजों में यूपी दिल्ली से लौट रहे ज्यादातर लोग
27-Oct-2022 1:32 PM
बारिश खत्म होते ही डेंगू के रोजाना दो नए मामले, मरीजों में यूपी दिल्ली से लौट रहे ज्यादातर लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
बारिश का सीजन खत्म होते ही डेंगू बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं। रोजाना दो मरीज डेंगूग्रस्त हालत में मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ भर्ती हो रहे हैं। मानसून की बिदाई और ठंड की दस्तक के साथ डेंगू की शिकायतें रोज मिल रही है। 

बताया जा रहा है कि बरसात के मौसम के खत्म होते ही मच्छरों का आतंक बढ़्ा है। रूके हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों की बढ़ती तादाद के कारण डेंगू के रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि जिले में डेंगू ने महामारी का रूप नहीं लिया है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के मुताबिक  दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लौट रहे लोगों में डेंगू के लक्ष्ण मिले हैं। मेडिकल कॉलेज में औसतन दो मरीज डेंगू ग्रस्त हालत में इलाज के लिए भर्ती किए जा रहे हैं। डेंगू पीडि़त रोगियों के उपचार के लिए चिकित्सकों को अतिरिक्त जोर लगाना पड़ रहा है। 

बताया जा रहा है कि डेंगूग्रस्त मरीज को काटने वाले मच्छर से दूसरों को बीमार होने का खतरा रहता है। यही कारण है कि डेंगू की बेकाबू स्थिति से बचने के लिए स्थानीय चिकित्सक उपचार के लिए प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है जिला मेडिकल कॉलेज में पिछले पखवाड़ेभर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके पीछे एक और वजह चिकित्सकों द्वारा जानकारी के रूप में दी गई है। 

मरीजों में उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्य से आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। दिल्ली और उससे सटे उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों से आने वाले लोगों में डेंगू का असर दिखा है। सूत्रों का कहना है कि डेंगू की दस्तक से कॉलेज प्रबंधन भी परेशानी में है। पिछले कुछ दिनों से मेडिकल कॉलेज के वार्डों में डेंगू मरीजों का दाखिला सिलसिलेवार हो रहा है। बारिश के समाप्त होते ही डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। दीगर राज्य के लोगों में इस बीमारी  के लक्षण मिलने से स्थानीय मेडिकल कॉलेज में एहतियात बरती जा रही है। 

 


अन्य पोस्ट