राजनांदगांव

जालबांधा चौकी को ग्रामीणों ने घेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। खैरागढ़ ब्लॉक के जालबांधा पुलिस चौकी में तैनात कुछ जवानों पर नाबालिग बच्चों को कथित रूप से पीटने का मामला सामने आने के बाद राहुद गांव के ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि उस दौरान चौकी प्रभारी बिल्किस खान गैरमौजूद थी। ऐसे में वहां स्थिति को सम्हालने में मौजूद स्टॉफ को दिक्कतें हुई। दरअसल पूरा मामला राहुल गांव के कुछ बच्चों को पीटने से जुड़ा हुआ है। ग्रामीण जुआ कार्रवाई के दौरान नाबालिकों को पीटने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे।
बताया जा रहा है कि जुआ कार्रवाई के लिए राहुद गांव पहुंचे जवानों ने कुछ बच्चों के साथ मारपीट कर दी। जवानों की पिटाई के शिकार हुए बच्चे कम उम्र के हैं। ऐसे में ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई।
ग्रामीणों का दावा है कि मंगलवार की रात 12 बजे गांव के कुछ नाबालिग बच्चे गांव के चौक मे खड़े थे। उस दौरान कुछ बच्चों के साथ पूछताछ के नाम पर मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि गांव पहुंची पुलिस टीम ने जुआ मामले में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि बच्चों को पीटने वालों की शिकायतकर्ताओं ने शिनाख्ती भी कर ली है। शिकायतकर्ता परदेशीराम वर्मा, केशव यादव, चुम्मनलाल साहू और गोरेलाल ने घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी है। उधर डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने बच्चों की कथित पिटाई के मामले में एसपी से विस्तृत जानकारी ली है। माना जा रहा है कि आरोप सिद्ध होने पर जवानों के विरुद्ध महकमा कड़ी कार्रवाई कर सकता है।