राजनांदगांव

सीएम से मिले नवाज ने भेंट की चिरईचिगुनी
27-Oct-2022 12:19 PM
सीएम से मिले नवाज ने भेंट की चिरईचिगुनी

दिवाली और किसान सेवा सप्ताह की सफलता पर सीएम ने थपथपाई पीठ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
दिवाली के खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के लिए पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने धान की बालियों से बनी चिरईचिगुनी भेंट की। चिरईचुगनी को घर में लटकाने का रिवाज है। धान चुगने के लिए घरों में चिडिय़ों की चहचहाट को शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि धान की पहली फसल से तैयार चिरईचिगुनी को घर में मां लक्ष्मी के आमंत्रण के रूप में भी देखा जाता है।

इधर मुख्यमंत्री बघेल से दिवाली पर्व पर मुलाकात के दौरान नवाज ने चिरईचिगुनी भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आपसी बातचीत में मुख्यमंत्री ने किसान सेवा सप्ताह की अभुतपूर्व सफलता पर नवाज की पीठ थपथपाई। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभान्वित किसानों के लिए राशि आहरण के दौरान बैंक प्रबंधन ने सभी शाखाओं में स्वागत सत्कार का कार्यक्रम किया। सप्ताहभर चले इस कार्यक्रम में जिलेभर के विधायक, निगम, मंडल, अध्यक्ष, महापौर समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया। किसान सत्तारूढ़ दल की ओर से किए गए आवभगत से अभिभूत नजर आए। बैंकों में किसानों के लिए चाय और नाश्ते का भी प्रबंध किया गया। धूप से बचने के लिए शमियाना लगाए गए। किसानों को राहत देने के लिए सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव जिले में सेवा सप्ताह के सफल आयोजन के संबंध में अच्छी फीड बैक मिली। यानी मुख्यमंत्री ने इसके लिए सीधे नवाज खान और उनकी बैंक पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की।


अन्य पोस्ट