राजनांदगांव

स्माल एक्शन के निशाने में आधा दर्जन ग्रामीण
27-Oct-2022 12:05 PM
स्माल एक्शन के निशाने में आधा दर्जन ग्रामीण

मानपुर इलाके में मिले नक्सल पर्चे में नाम लिखकर जारी की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
नए जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंदरूनी इलाकों में बसे ग्रामीणों को पुलिस मुखबीर बताकर नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पिछले 10 दिनों में दो ग्रामीणों को मुखबिरी के नाम पर नक्सलियों ने मार दिया है।

पिछले दिनों मारे गए पूर्व गोपनीय सैनिक रावेन्द्र साय के शव के पास नक्सलियों ने पत्र छोड़ा था। जिसमें आसपास के गांव के ग्रामीणों को मुखबीर बताकर मारने की नक्सलियों ने चेतावनी दी है। पुलिस के सामने अंदरूनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की पर्याप्त सुरक्षा का जिम्मा एक चुनौती खड़ी कर रहा है। नक्सलियों के निशाने में आए ऐसे ग्रामीणों को पुलिस की ओर से जान-माल की रक्षा करने के लिए अलर्ट किया गया है। धमकी भरे पत्र में साफतौर पर नक्सलियों ने सभी को जन अदालत में सजा देने का फरमान जारी किया है। नक्सलियों का पत्र पुलिस के हाथ भी लगा है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी और जनविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नक्सलियों की ओर से चेतावनी जारी की गई है। आदिवासी जनता में फूट डालने और राज करने का आरोप लगाकर नक्सलियों ने सभी को सार्वजनिक रूप से जनता के सामने सजा देने की धमकी दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक चतुर सिंह मंडावी, (तुमड़ीकसा), मानसिंह तुलावी (गट्टेगहन), बिसरू कडिय़ाम (पुगदा), धनीराम कडिय़ाम (पुगदा), मनीराम कटेंंगा (शेरपार) एवं रामलाल जाड़े (सहपाल) के नाम नक्सलियों ने पत्र छोड़ा है। बताया जा रहा है कि सभी को मारने की खुली चेतावनी देकर नक्सलियों ने पुलिस के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। इस संबंध में एमएमसी एसपी वाय. अक्षय कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुलिस की ओर से सभी को जानकारी दी गई है। भीतरी क्षेत्र में पुलिस लगातार मुस्तैद है। नक्सल गश्त के जरिये सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि औंधी इलाके में भी दो दिन पहले मंजीत टोप्पा नामक युवक को नक्सलियों ने मार दिया है। नक्सलियों ने दीपावली पर्व के दिन बच्चों के साथ खेत में काम करने के दौरान टोप्पा को मुखबिरी के शक पर मार दिया।


अन्य पोस्ट