राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। खैरागढ़ पुलिस ने ग्रामीण से ठगी करने वाले आरोपी को शिकायत के 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आरोपी ने श्रमिक कार्ड से सहायता राशि दिलाने के नाम पर राशि ठगी की। धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व में भी छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़ के गाड़ाघाट निवासी सियाराम अग्रवाल (55 वर्ष) की लिखित शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश जारी करते मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
केसीजी एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश साहू के नेतृत्व एं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।
पुलिस ने ग्राम मासूल में दबिश देकर घेराबंदी कर 23 अक्टूबर को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 44 हजार रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त बाइक और एक नग मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी विनोद सिंह राजपूत (22 वर्ष) भोरमपुरखुर्द को थाना खैरागढ़ लाकर विधिवत कार्रवाई की।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि मयाराम नेताम, सउनि बिरेन्द्र चंद्राकर, आ. लक्ष्मण साहू, आ. कांता कुसरे एवं सायबर सेल सउनि टैलेश सिंह, प्र.आ. दानेश सिंह, आरक्षक चंद्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, शिशुपाल साहू, जयपाल कैवत्र्य, विकास सिंह, आदित्य सिंह, हेमन्त साहू का योगदान सराहनीय रहा।