राजनांदगांव

नांदगांव में राज्य स्तरीय ओपन बॉस्केटबॉल स्पर्धा शुरू
03-Sep-2022 3:20 PM
नांदगांव में राज्य स्तरीय ओपन बॉस्केटबॉल स्पर्धा शुरू

16 टीमों का आपस में मुकाबला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में शुक्रवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्पर्धा में कुल 16 टीमें आपस में भिडेंग़ी।

भारतीय खेल प्राधिकरण (सांई) के राष्ट्रीय प्रशिक्षक के. राजेश्वर राव के निर्देशन में मॉर्निंग बॉस्केटबाल ग्रुप द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शुक्रवार शाम को रायपुर और भिलाई के टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। बास्केटबॉल खेलप्रेमियों ने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। वहीं दूसरे जिलों से आए खिलाडिय़ों ने स्थानीय खेल प्रेमियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर प्रभावित किया।

बताया गया कि रविवार को स्पर्धा का आखिरी दिन है। शनिवार को होने वाले सेमीफाईनल मुकाबले में जीतने वाली दो टीमें कल फाईनल मैच के लिए आमने-सामने होंगी।


अन्य पोस्ट