राजनांदगांव

सफाई व विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। गणेश पर्व को देखते नगर निगम द्वारा सडक़ों के गड्ढे में पुन: पेंच वर्क किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के विद्युत खंभो के बंद लाईट मरम्मत करने के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्तीकरण की कड़ी में नाले-नालों की सफाई, गड्ढों में भरे पानी की निकासी आदि कार्य किया जा रहा है।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने लोककर्म, विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए थे। उन्होंने कहा था कि गणेश पर्व में नाली-नाला की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठाने, गड्ढे में भरे पानी की निकासी कच्ची नाली खोदकर किया जाए। शहर के सभी खंभो की विद्युत व्यवस्था दुरूस्त की जाए, ताकि त्यौहार में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। निर्देश के अनुक्रम में लोककर्म विभाग द्वारा पुन: पेंच वर्क प्रारंभ कर दिया गया है। गणेश पर्व को ध्यान में रखते पुन: पेंचवर्क डामर से किया जा रहा है। जिसमें मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी, जयस्तम्भ चौक, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, सदर बाजार, नंदई, इंदिरा नगर रोड के अलावा अन्य सडक़ों के गड्ढे डामर पेंचवर्क के माध्यम से दुरूस्त किया जा रहा है। साथ ही मांग एवं शिकायत अनुसार भी पेंचवर्क कार्य किया जा रहा है।