राजनांदगांव

निगम की टीम ने 4 दुकानों में दी दबिश
25-Aug-2022 3:18 PM
निगम की टीम ने 4 दुकानों में दी दबिश

जुर्माना और 6 किलो प्लास्टिक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के अंतिम छोर कन्हारपुरी क्षेत्र के दुकानदारों पर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने पर 4 दुकानदारों से कार्रवाई के तहत 6 हजार 2 सौ रुपए जुर्माना वसूल कर 6 किलो पॉलीथिन जब्त किया।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये शासन निर्देश के अनुक्रम में निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे हैं। समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई कर रहे हैैं।

कार्रवाई की कड़ी में कन्हारपुरी क्षेत्र के हिरावनी किराना दुकान एवं मिथलेश किराना दुकान से 25-25 सौ रुपए, कामता रजक किराना दुकान से एक हजार तथा रोशन किराना दुकान से 200 रुपए जुर्माना कर 6 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक भी जब्ती की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।
--------


अन्य पोस्ट