राजनांदगांव

मांगों को लेकर बेमुद्दत हड़ताल शुरू
25-Aug-2022 3:17 PM
मांगों को लेकर बेमुद्दत हड़ताल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव जिला इकाई प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आह्वान पर जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले में शासकीय सेवकगण अपनी डीए और गृहभाड़ा भत्ते की लंबित मांगों के समर्थन में प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनरत हुए।

सभा को संबोधित करते डॉ. टांडेकर ने कहा कि जब तक शासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। इसके अलावा डीएल चौधरी, अरूणिमा टोप्पो, रविकांत यादव, सतीश ब्यौहरे समेत अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।
 


अन्य पोस्ट