राजनांदगांव

शराब दुकान के सामने कृष्ण कुंज...!
25-Aug-2022 3:03 PM
शराब दुकान के सामने कृष्ण कुंज...!

नागरिकों में आक्रोश, रेंजर पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 अगस्त। ब्
लॉक मुख्यालय में शासकीय शराब दुकान के सामने कृष्ण कुंज की स्थापना से सत्तापक्ष को घेरने स्थानीय प्रशासन ने विपक्षी पार्टी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। स्थानीय निवासी शराब दुकान के सामने कृष्ण कुंज की स्थापना को लेकर आक्रोश जता रहे हैं।

आश्चर्य की बात है कि नगरीय निकाय क्षेत्र में कृष्ण कुंज का निर्माण हो गया और नगर पंचायत निर्माण के संदर्भ में अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है।
कृष्ण कुंज के उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार ने कहा कि उन्हें प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने कृष्ण कुंज निर्माण की जानकारी उन्हें नहीं दी। उन्हें तो केवल उद्घाटन के एक घंटे पूर्व ही कृष्ण कुंज निर्माण व कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

स्थानीय नागरिक इस मामले में शराब दुकान के सामने कृष्ण कुंज बनाकर स्थानीय लोगों की भावानाओं को आहत करने वाले वन विभाग के जिम्मेदार के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने शुक्रवार को कृष्ण कुंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने शराब दुकान के सामने कृष्ण कुंज के निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शराब दुकान के सामने कृष्ण कुंज बना दिए जाने से शासन की मंशा पूरी नहीं होगी एवं जिस उद्देश्य को लेकर यह योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, उसका लाभ जनसमुदाय को नहीं मिल पाएगा। उन्होंने मंच से ही ओएसडी व एसडीएम को नगर में नए स्थल पर कृष्ण कुुंज बनाने का आग्रह किया।
 


अन्य पोस्ट