राजनांदगांव

भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा विकास-हफीज
23-Aug-2022 12:45 PM
भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा विकास-हफीज

सीएम के जन्मदिन पर चादर चढक़र मांगी अमन-चैन की दुआएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान के साथ कार्यकर्ताओं ने पार्रीनाला स्थित जलाल बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर श्री बघेल के दीर्घायु होने पर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी।

इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ मॉडल को लेकर आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। श्री बघेल छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढिय़ों के मान-सम्मान को बनाने में सतत प्रयास कर राज्य को नई ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विकास पुरुष के जन्मदिन पर उन्हें दिली मुबारकबाद देते हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं, ताकि छत्तीसगढ़ उत्तरोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ सके।

इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, पूर्व नामांकित पार्षद नारायण यादव, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, यादव समाज के युवा अध्यक्ष हरीश यादव, भोला यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट