राजनांदगांव

घर लौटते युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
21-Aug-2022 2:05 PM
 घर लौटते युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-डोंगरगढ़, 21 अगस्त
। डोंगरगढ़ में एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। हालांकि जख्मी युवक की स्थिति खतरे से बाहर है। डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक का राजनंादगांव के पेंड्री मेडिकल अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के हाईस्कूल के पीछे स्थित मोहल्ले के पास बीती रात लगभग 11 बजे ग्राम लेडिजोब निवसी छत्रपाल पटेल घर जा रहा था। उसी दौरान आदिल शेख नामक युवक ने छत्रपाल पर चाकू से अचानक हमला कर दिया। हमले से युवक के पेट में चोंटे पहुंची है। डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद घायल युवक को राजनंादगांव रिफर किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक आदतन नशेडी है और उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिना वजह आरोपी ने युवक पर जानलेवा हमला किया। घटना की खबर के बाद तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घायल युवक की स्थिति के आधार पर पुलिस कुछ और धाराएं भी जोड़ सकती है।
 


अन्य पोस्ट