राजनांदगांव
सनसिटी में शान से लहराया तिरंगा
20-Aug-2022 6:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 अगस्त। शहर के कालोनी सनसिटी में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर सनसिटी के वरिष्ठ नागरिक जीएल राजू ने राष्ट्रध्वज फहराया। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री राजू ने कहा कि हमें आजादी की अक्षुण्ता को बनाए रखना है। साथ ही स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राणों को न्यौैछावर करने वाले रण बांकुरो के त्यांग व बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक याद रखना है। हमें मिलजुल कर देश को तरक्की की राह में ले जाने के लिए भी उद्यम करना जरूरी है, ताकि हमारा देश उस परम वैभव की प्राप्ति कर सके। जिसके लिए हमारा देश सोने की चिडिय़ा व विश्व गुरू कहलाता था। इस अवसर पर कालोनी के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


