राजनांदगांव
कला केंद्र के सदस्यों ने वंशिका से की सौजन्य मुलाकात
20-Aug-2022 3:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 अगस्त। यामिनी क्रीड़ा एवं कला केंद्र के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला लेफ्टिनेंट वंशिका पांडे को उनके निवास में मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष रीतेश देवांगन ने बताया कि वंशिका के भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने से न केवल संस्कारधानी राजनांदगांव शहर का बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है।
इस दौरान अजय पाण्डे, विनोद पांडे, रीतेश देवांगन, पूनाराम यादव, राकेश यादव, आशीष यादव, जयेश मुदलियार, महेश देवांगन, उदेराम देवांगन, भीष्म देवांगन, राहुल मिश्रा, आदर्श गुप्ता, राहुल सोनसाकरा, पारूल डुंभरे, आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


