राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अगस्त। भारत सरकार के संस्कृति विभाग एवं राजाराम मोहन राय लाईब्रेरी फाउंडेशान के निर्देशानुसार गुरुवार को स्टेट स्कूल परिसर स्थित जिला ग्रंथालय राजनांदगांव द्वारा राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विविध आयोजन किए गए। राजाराम मोहन राय के आदर्शों को स्मरण करते उनकी स्मृति में नगर में महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव आरएल ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोपहर 12 बजे स्टेट स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर महावीर चौक, महारानी स्कूल, भगत सिंह चौक, सर्वेश्वरदास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला राजनांदगांव में समापन हुआ।
इस रैली में आरएल ठाकुर, रश्मि सिंह, एपीसी सतीश ब्यौहरे, एनएस पट्टा, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, कं्राति साहू, तौसीफ अहमद, रोहित सिन्हा, ईश्वर मेश्राम, मुरली कश्यप साहू, जितेन्द्र साहू, गजानंद पाटिल, संजय खोब्रागढ़े, पंकज सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र साहू, अजय देशमुख, हेमंत निर्मलकर, निरेन्द्र नीलम साहू, हेमन्त देशमुख, छबि कुमार वर्मा, नेम कुमारी वर्मा, छाया ठक्कर तिवारी, पीटीआई शिरीन खान शामिल थे।


