राजनांदगांव
राजनांदगांव, 20 अगस्त। कायस्थ सभा, कायस्थ समाज राजनंादगांव द्वारा गत् दिनों संरक्षकगण कृष्णा श्रीवास्तव व पीएल श्रीवास्तव के र्मादर्शन तथा अध्यक्ष रमेशचंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजू श्रीवास्तव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति के लिए जमातपारा स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के मंदिर में पुजारी जगदीश प्रसाद पंाडे द्वारा सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में श्री मृत्युजय महामंत्र का जाप करवाकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
उक्त जानकारी देते आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को वर्क आउट के मध्य ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या आ जाने से दिल्ली के प्रमुख आयुर्विज्ञान चिकित्सा (एम्स) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
एक सप्ताह से भी अधिक समय से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस अवसर पर कृष्णा श्रीवास्तव, पीएल श्रीवास्तव, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, सावित्री श्रीवास्तव, साधना खरे, विम्मी श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल थे।


