राजनांदगांव

चोरी के सामान समेत 4 गिरफ्तार
19-Aug-2022 2:50 PM
चोरी के सामान समेत 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
चोरी के मामले में छुईखदान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 4 शातिर चोर को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू एवं स्टाफ  द्वारा प्रार्थी द्वारा किए गए चोरी की रिपोर्ट वाहन हाईवा आईबीम, होश पाईप, इंजन का नट बोल्ट,  इंजन का पाईप, दो नग पट्टा जुमला कीमती करीबन 70000 रुपए पर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया। छुईखदान पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते घटनास्थल पहुंचकर अज्ञात चोरों की पता तलाश किया।

चार आरोपी अजय लहरे, दिलेश्वर यादव, मनोज  सूर्यवंशी एवं टीकम सूर्यवंशी सभी निवासी दिलीपपुर थाना खैरागढ़ के वाहन हाईवा का आईबीम, होश पाईप, इंजन का नट बोल्ट, इंजन का पाईप, दो नग पट्टा जुमला कीमती करीबन 70000 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट