राजनांदगांव

चेक बाउंस, बालोद की दंपत्ति पर जमीन कब्जा और मारपीट का आरोप भी
08-Aug-2022 1:38 PM
चेक बाउंस, बालोद की दंपत्ति पर जमीन कब्जा और मारपीट का आरोप भी

  पुलिस की भूमिका पर सवाल   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
ठेलकाडीह क्षेत्र के सेम्हरादैहान के एक दंपत्ति ने बालोद के रहने वाले पति-पत्नी पर कृषि जमीन का सौदा कर बिना रकम खेती भूमि को कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
 

गेंड्रे दंपत्ति का आरोप है कि बालोद की रहने वाली सूर्यमुखी महेश्वरी और पति दिनेश महेश्वरी ने खेत का सौदा करने के बाद एक चेक दिया था। खाते में रकम नहीं होने के चलते चेक बाउंस हो गया और उसके उपरांत महेश्वरी दंपत्ति खेती में कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। सोमवार को पत्रकारवार्ता में श्यामदास गेंड्रे ने पत्नी और पुत्र के साथ अपने साथ हुए धोखाधड़ी को लेकर बताया कि 14 अगस्त 2020 को खेत का सौदा करने के बाद 2 लाख 70 हजार का एक चेक बैंक में बाउंस हो गया। उक्त रकम आज पर्यन्त नहीं मिली, लेकिन महेश्वरी दंपत्ति खेती पर कब्जाकरने की नियत से मारपीट पर अमादा हो गया है।

श्यामदास गेंड्रे का आरोप है कि  उसकी पत्नी शशि गेंड्रे को आरोपी महिला सूर्यमुखी ने अपने रिश्तेदारों के संग मिलकर मारपीट करते गाली-गलौज किया है। इसके अलावा उसके सुपुत्र अभिषेक गेंड्रे को लगातार धमकाया जा रहा है। गेंड्रे परिवार ने पूरे मामले में ठेलकाडीह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

उनका आरोप है कि महेश्वरी दंपत्ति के आतंक को लेकर पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके चलते 25 जुलाई 2022 को पीडि़त परिवार ने एसपी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। ठेलकाडीह थानेदार  पर पीडि़तों को धमकाने और पत्नी शशि गेंड्रे के साथ धक्का-मुक्की करने का भी आरोप है।
 


अन्य पोस्ट