राजनांदगांव
संभागायुक्त ने सी-मार्ट से की खरीदारी
07-Aug-2022 7:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव,7 अगस्त। संभागायुक्त महादेव कावरे शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहे। संभागायुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के उपरांत राजनांदगांव में संचालित सी-मार्ट और धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। राजनांदगांव के जल तरंग कॉलोनी में संचालित सी-मार्ट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां महिला समूह द्वारा विक्रय के लिए रखे गए उत्पादों की गुणवत्ता को देखकर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने यहां जमकर विभिन्न प्रकार के सामानों की खरीदारी की। इस अवसर पर ओएसडी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस. जयवर्धन, ओएसडी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जगदीश सोनकर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे