राजनांदगांव

गंडई में मोहर्रम-रक्षाबंधन के लिए शांति समिति की बैठक
07-Aug-2022 6:26 PM
गंडई में मोहर्रम-रक्षाबंधन के लिए शांति समिति की बैठक

प्रशासनिक अधिकारी संग जनप्रतिनिधि हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 अगस्त।
नगर पंचायत गंडई में मोहर्रम और रक्षाबंधन पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। तत्पश्चात आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर घर-घर तिरंगा लहराने को लेकर जागरूकता रैली नवीन स्कूल, सफाई कर्मचारी  और निकाय के अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने निकाली। 

मिली जानकारी के अनुसार  अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के निर्देश तथा थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। साथ ही घर-घर तिरंगा को लेकर  भी निकाय में बैठक हुई। उक्त दोनों बैठक नगर पंचायत गंडई में किया गया। 

बैठक में तय किया गया कि आगामी 9 अगस्त को मुस्लिम समुदाय  द्वारा मुहर्रम पर्व मनाया जाना है। उक्त उत्सव को शांतिपूर्ण सौहाद्र्रपूर्ण मनाए जाने की बात कहते  अपील किया गया और शासन के गाईड लाइन का पालन करते सुझाव साझा किया। वहीं आगामी 11 अगस्त को हिन्दू धर्म के लोगो द्वारा  रक्षाबंधन पर्व मनाया जाना है। इस संबंध में सभी का सहयोग जरूरी है। त्योहारों को भाईचारा की भावना से मनाए और खुशियां एक-दूसरे से साझा करने की बात कही।

बैठक समाप्ति के बाद आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर देशभर में  हर घर तिरंगा झंडा घर-घर तिरंगा झंडा लगाने के तहत गंडई नगर पंचायत द्वारा झंडा रैली निकाला गया।  बैठक एवं तिरंगा रैली के दौरान तहसीलदार टीआर वर्मा, युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो,  निकाय अध्यक्ष चेतन देवांगन, थाना प्रभारी राजेश देवदास, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, उपाध्यक्ष जाबिद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी अय्युब कुरैशी, अनिल अग्रवाल, दिलीप ओगरे, लियाकत अली, सूरज नामदेव, टूममन साहू, हबीब खान, नीलम नामदेव, बालकदास डहरिया, गुलशेर खान, उषा रात्रे, फिरोज मेमन, भूपेंद्र पटेल सहित निकाय के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और पुलिस के जवान उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट