राजनांदगांव

संगठन के सच्चे निष्ठावान सिपाही थे स्व. अवस्थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शशिकांत अवस्थी के निधन के पश्चात स्थानीय कांग्रेस भवन में रविवार को शहर एवं जिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अलग-अलग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी शामिल थे। स्व. अवस्थी का कांग्रेस से ताउम्र नाता रहा। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस का झंडा उठाने से गुरेज नहीं किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि स्व. अवस्थी के निधन से संगठन को व्यापक क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि स्व. अवस्थी ने निष्ठावान सिपाही के तौर पर कांग्रेस को मजबूत किया। उन्होंने युवाओं को हमेशा संगठन से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने कहा कि वह बचपन से स्व. अवस्थी को कांग्रेस के प्रति समर्पित और सक्रिय रूप से कार्य करते देखा है। उन्होंने कहा कि स्व. अवस्थी के देहांत से समूचे जिले को क्षति पहुंची है। श्री कोठारी ने कहा कि वरिष्ठ नेता के तौर पर स्व. अवस्थी ने संगठन के प्रति अपनी जवाबदारी का बखूबी निर्वहन किया। श्रद्धांजलि सभा में महापौर हेमा देशमुख, उमेश जोशी, कमलजीत पिंटू, मामराज अग्रवाल, अशोक फडऩवीस, अमित चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, थानेश्वर पटिला, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, मनीष गौतम, अब्बास खान समेत अन्य लोग शामिल थे।