राजनांदगांव

चयनित प्रतिभागियों का पुरस्कार राशि से होगा सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफिक्स सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में 18 अगस्त 2022 को चौपाटी एवं रानीसागर परिसर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चार स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संबंध में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि आज के इस इलेक्ट्रानिक युग में कैमरे के अलावा डिजीटल मोबाईल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के फोटो खींचे जाते हैं, जिसे यादगार बनाने जिला फोटाग्राफी सोसायटी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि संस्कारधानी के संस्कारवान एवं जिले के कलाकारों की कलाकृति को उभारने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस संबंध में बजट में भी प्रावधान रखा गया है, प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद व स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत भी किया जायेगा।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्ग में आयोजित की जा रही है। प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी भाग लेंगे, द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी, तृतीय वर्ग में कोई भी स्वतंत्र फोटोग्राफर भाग ले सकता है तथा चतुर्थ वर्ग में प्रेस फोटोग्राफर भाग लेगें। प्रतियोगिता 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक चौपाटी एवं रानी सागर परिसर में आयोजित होगी। महापौर ने नगर एवं जिले के कलाकारों एवं छायाकारों से प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते सामाजिक दूरी बनाये रखने व मास्क लगाकर उपस्थिति की अपील की है।