राजनांदगांव

मेयर ने वाहन को दिखाई हरी झंडी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। स्वच्छता अभियान के तहत अब शहर में रात को भी कचरा संग्रहण किया जाएगा। महापौर हेमा देशमुख ने गत् दिनों कचरा संग्रहण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने जयस्तंभ चौक में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि दिन के साथ-साथ अब रात को भी कचरा संग्रहण किया जाएगा, क्योंकि रात को कचरा ज्यादा इक_े होता है। उन्होंने कहा कि शाम 6 से रात्रि 11 बजे तक वाहन द्वारा घूम-घूमकर कचरा एकत्र किया जाएगा। खासकर बाजार क्षेत्र में यह वाहन घूमेगा।
उन्होंने कहा कि रात के समय चाट ठेले वाले, मुंगोड़ी वाले सहित अन्य दुकानों का कचरा एकत्र होता है। कुछ तो सडक़ों पर ही कचरा को फेंक देते हैं। जिससे गंदगी फैलती है। अब रात को कचरा वाहन निकालने से शहर गंदगी मुक्त होगा। सडक़ों पर कचरा नजर नहीं आएगा। महापौर ने कहा कि रात को होटल, ठेले, खोमचे एवं अन्य दुकानों का कचरा यह वाहन एकत्र कर इसे एसएलआरएम सेंटर पहुंचाएगा। इससे शहर साफ रहेगा और स्वच्छता रैंकिंग में हम और ज्यादा अच्छा स्थान प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि निगम के स्वच्छता अभियान में आम जनता का सहयोग जरूरी है, तभी हम स्वच्छता रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पाएंगे।