राजनांदगांव

मप्र की 10 पेटी शराब जब्त, चालक फरार
06-Aug-2022 6:09 PM
मप्र की 10 पेटी शराब जब्त, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
मध्यप्रदेश की शराब को तस्करी करने के मामले में बाघनदी पुलिस ने एक कार में 10 पेटी शराब को बरामद कर लिया। वहीं अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन मालिक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ केके  पटेल, डीएसपी मोहम्मद नासिर भाटी के मार्गदर्शन में थाना बागनदी में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है।  इसी क्रम में बाघनदी थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार झा, आर. शिवचरण मंडावी, आरक्षक आसाराम ध्रुर्वे द्वारा 3 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार ब्रेजा में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश ब्रांड का शराब लेकर मध्यप्रदेश से देवरी होते हुए बाघनदी तरफ से आने वाली है।

सूचना पर रात्रि बाघनदी बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की गई। वाहन चालक अपने वाहन को तेज गति से चलाते स्टॉपर को ठोकर मारते दीवानटोला के पास गाड़ी को खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर शराब  कीमत 26,750 रु. मध्यप्रदेश निर्मित शराब मिला। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध थाना बाघनदी में अपराध कायम कर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जिसमें 4 अगस्त को वाहन मालिक मनीष कुमार खांडेकर निवासी भिलाई-दुर्ग को माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ रिमांड के लिए पेश किया गया।  उक्त कार्रवाई में थाना बाघनदी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट