राजनांदगांव
अपराधों पर नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई उद्देश्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई। पुलिस को विजुअल बनाने के लिए शहर-शहर व गांव-गांव विजुअल पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। विजुअल पुलिसिंग करने का मकसद अपराधों पर नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तथा जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाना है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनता अक्सर पुलिस से दूर भागती है। खुद पर भी संकट आ जाए, तो वह पुलिस से संपर्क करने से पहले सौ बार सोचती है। पुलिस के प्रति विश्वसनीयता के इस गहरे संकट को दूर करना होगा, तभी जनता और पुलिस की नजदीकी बढ़ेगी, जिसे देखते एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर जिले में अब पुलिस को विजुअल बनाने विजुअल पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। जिसके माध्यम से पुलिस अब लोगों को दिख रही है।
अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब पुलिस ने विजुअल पेट्रोलिंग शुरू की गई है। जिले में पुलिस को विजुअल बनाने तथा लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बनाने के लिए विजुअल पेट्रोलिंग किया जा रहा है जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा अपने दल-बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर जनता के बीच जाकर समस्याओं एवं निराकरण के उपाय कर रहे हैं। विजुअल पुलिसिंग करने का मकसद अपराधों पर नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तथा जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाना। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय उत्पन्न करना है।
इसी तारत्मय में थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, गंडई, छुरिया, ठेलकाडीह, गैंदाटोला, मोहगांव एवं पुलिस चौकी चिखली, सुरगी, मोहारा पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग किया गया।


