राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री करते आरोपी पकड़ाया, 21 पौवा बरामद
30-Jul-2022 3:30 PM
अवैध शराब बिक्री करते आरोपी पकड़ाया, 21 पौवा बरामद

गंडई, 30 जुलाई। रपटा नदी के पास एक मकान में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर 21 पौवा शराब बरामद कर कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रपटा नदी गंडई के समीप निवास करने वाले महावीर जंघेल को अवैध शराब की बिक्री करते उसके पास से 21 पौवा शराब और बिक्री रकम 320 रुपए के साथ पकड़ा गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि गंडई पुलिस गश्त पर निकली थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि गंडई में रपटा नदी के पास स्थित एक मकान में महावीर नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। इस पर गंडई पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की। शराब बेचने वाले से नाम-पता पूछने पर अपना नाम महावीर जंघेल (38 वर्ष) निवासी पटेलपारा गंडई बताया गया है।
 


अन्य पोस्ट