राजनांदगांव
.jpg)
घोर नक्सल क्षेत्र पाटनवासड़ी कैम्प और अंदरूनी इलाकों में किया गश्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई। सुरक्षा बलों पर एक ओर शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली अपनी कथित प्रभाव को जमाने के इरादा लिए हुए हैं। वहीं राजनंादगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सलियों को मनोवैज्ञानिक रूप से जवाब देने के लिए मोटर साइकिल में नक्सल क्षेत्र का दौरा कर पुलिस की धमक को बरकरार रखा है।
लगातार एसपी नक्सल क्षेत्रों में मोटर साइकिल से ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की धाक को मजबूत कर रहे हैं। पिछले दिनों मदनवाड़ा और बकरकट्टा इलाके में बरसते पानी में मोटर साइकिल से पूरे इलाके को खंगाल दिया। अब उन्होंने शुक्रवार को महाराष्ट्र की सीमा से सटे चौकी क्षेत्र के अंदरूनी इलाके पाटनवासडी कैम्प में मोटर साइकिल से रास्ता तय किया। इस दौरान उन्होंने मोहला के अंदरूनी इलाके भोजटोला से होकर चिल्हाटी थाना और उसके बाद पाटनवासड़ी का रूख किया। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के इस कदम को नक्सलियों के आतंक का करारा जवाब माना जा रहा है। एसपी के जंगलों में मोटर साइकिल से गुजरने के मुहिम से फोर्स में उत्साह का संचार हुआ है। पैरामिलिट्री आईटीबीपी फोर्स के अलावा डीएफ और डीआरजी के जवान भी लगातार नक्सल रास्तों में बेधडक़ गश्त कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों थाना चिल्हाटी, पाटनखास, भोजटोला एवं मोहला का भ्रमण मोटर साइकिल के माध्यम से जंगली मार्ग में सर्चिंग करते हुए किया गया। सर्चिंग के दौरान क्षेत्र का जायजा लिया गया। थानों में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण कर वहां पदस्थ जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना। आईटीबीपी एवं जिला पुलिस बल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर उन्हें नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जवानों का मनोबल को बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक के मोटर साइकिल काफिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स आकाश मरकाम, डीएसपी ऑप्स हेमप्रकाश नायक, थाना प्रभारी अम्बागढ़ चौकी, मोहला, चिल्हाटी एवं आईटीबीपी जिला बल के अधिकारी-कर्मचारी थे।