राजनांदगांव

बदमाशों पर अंकुश लगाने पुलिस गश्त, वाहनों की जांच
29-Jul-2022 4:09 PM
बदमाशों पर अंकुश लगाने पुलिस गश्त, वाहनों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विजुअल पुलिसिंग के तहत समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त एवं वाहन चेकिंग किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन अपराधों पर नियंत्रणएवं असामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री,  गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने  संदिग्ध लोगों की पहचान कर कार्रवाई किया जा रहा है।  थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, खैरागढ़ एवं ओपी मोहारा पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई एवं वाहनों में लगे गलत सस्पेशन को भी निकाला जा रहा है।  चौक-चौराहों में पाइंट ड्यूटी, रात्रि गश्त, पैदल पेट्रोलिंग, शहर के आउटर में वाहन चेकिंग, बाजार-हाट में पेट्रोंलिंग किया जा रहा है और अपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। समय-समय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों का हौसला अफजाई करने पर जवाना का मनोबल ऊंचा रहा। जिससे जवानों द्वारा सिद्धत  के साथ शहर में भ्रमण कर अपराध नियंत्रण हेतु त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है। इस तरह राजनांदगांव पुलिस अपराधियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं देना चाहती।
 


अन्य पोस्ट