राजनांदगांव

साइकिल स्टैंड निर्माण का किया भूमिपूजन
18-Jun-2022 4:41 PM
साइकिल स्टैंड निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जादूटोला में साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके लिए ग्रामीणों एवं शाला परिवार ने जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू का आभार जताया है।

जिसका भूमिपूजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव द्वारा शाला विकास के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, जनपद सदस्य योग माया साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी , गौरव शर्मा, सुखवारो नेताम, उदय प्रकाश यादव, गोवर्धन चंद्रवंशी, मनीजबाई सेवता, मिथलेश्वरी कोमरे, तामेश्वरी मंडावी, मनीषा सोनी, रविता रामटेके, इमलीनात, प्राचार्य एसएल खोब्रागढ़े, ए एस भारद्वाज, एके खान, जेडी शेंडे, आरआर श्रीवास, वोमेंद्र साहू, गीता नेताम, टी संगीता, आरके नेताम, पुष्पलता राहुल , पुष्पलता रामटेके, सीमा पटेल, पारुल सिंह, एसपी देवांगन , पीटी आर्य, एके वर्मा, एनएल शर्मा डीके सोनी, एसके ठाकुर एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट