राजनांदगांव

कबीरदास के उपदेश जीवन के महामंत्र- नीलू
18-Jun-2022 2:58 PM
कबीरदास के उपदेश जीवन के महामंत्र- नीलू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून।
कबीरदास की जयंती पर भंवरमरा, चिखली, नंदई आदि स्थानों के कार्यक्रमों में  शामिल होकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीूल शर्मा ने कहा कि कबीर साहब के उपदेशों को व्यक्ति अपने जीवन में महामंत्र के रूप में उतारे तो उसका जीवन आनंदमय हो सकता है। मानव जीवन परमार्थ के लिए मिला है। हम इससे दूर रहकर भौतिक सुख के पीछे दौड़ते हुए जीवन गंवा देते हैं। मनुष्य रोते-रोते जन्म लेता है, शिकायत करते जीता है और पश्चाताप करके मर जाता है। हमारा जीवन तभी चरितार्थ होगा, जब हम कबीर की शिक्षा को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारेंगे।

श्री शर्मा ने कहा कि कबीरदास ने अपने जीवन में समाज से पाखंड, अंधविश्वास और बुराई को दूर करने का प्रयास किया। अपनी रचनाओं में भी वो आडंबर और अंधविश्वास का विरोध करते रहे। यही कारण है कि आज भी संत कबीरदास को समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है।
 


अन्य पोस्ट