राजनांदगांव
राष्ट्रीय स्पर्धा में ज्ञानेश्वरी ने जीता सोना-चांदी
17-Jun-2022 4:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून। हिमाचल प्रदेश में चल रहे वेटलिफ्टिंग रैंकिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने फिर से सोना और चांदी जीतकर प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन किया है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।
गौरतलब है कि जूनियर वर्ग 49 किलोग्राम में सोना जीतकर वे देश में नंबर वन वेटलिफ्टर बन गई है। जबकि सीनियर वर्ग में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया है। इस वर्ग में उन्होंने देश की नंबर वन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से मुकाबला किया था और रजत पदक प्राप्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


