राजनांदगांव

समाज और शहरभर में पुलिस कार्रवाई को लेकर उठा विवाद का पटाक्षेप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून। शहर के यश चौथवानी हिट एंड रन मामले में आखिरकार पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पीएस दीवान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते नई धारा जोड़ दी है। सिंधी समाज और शहर में पुलिस कार्रवाई को लेकर काफी विवाद हुआ था। पुलिस ने 304 की धारा जोड़ते हुए एसडीओ के खिलाफ नया प्रकरण कायम किया है।
23 मई को पार्री दरगाह से दर्शन कर लौट रहे यश चौथवानी की मोपेड को एसडीओ ने जोरदार पीछे से ठोकर मार दी थी और हादसे के बाद वहां से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने जमानती धारा के तहत एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज करते जमानत पर रिहा कर दिया। इस कार्रवाई से सिंधी समाज उद्धेलित हो गया और शहरभर में यश चौथवानी के मौत के मामले में शांतिपूर्वक मार्च निकाला गया। गैर सामाजिक लोगों ने भी पुलिस पर एसडीओ को बचाने का आरोप लगाया था। समाज ने प्रशासन और एसपी से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।
इधर एसडीओ दीवान पर कार्रवाई के लिए दबाव बढऩे पर पुलिस ने गैर जमानतीय धारा के तहत मामला दर्ज किया है। इससे उनकी मुश्किलें बढऩा तय है। पीडब्ल्यूडी एसडीओ के तेज रफ्तार में वाहन चलाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो देखकर वाहन की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर एसडीओ की खोजबीन शुरू कर दी है।