राजनांदगांव

रायपुर में राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग रैंकिंग स्पर्धा कल से
16-Jun-2022 3:09 PM
रायपुर में राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग रैंकिंग स्पर्धा कल से

25 राज्य के 3 हजार खिलाड़ी करेंगे शिरकत

राजनांदगांव, 16 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल रैकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 17 से 19 जून तक कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के लगभग  3 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेने रायपुर पहुंच रहे हैं।

आयोजन समिति एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं अब्दुल कादिर ने बताया कि भारतीय रोलर स्केटिंग संघ भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है, जो विगत 21 वर्षों से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में 35 से अधिक प्रमाणित कोच 4 से 23 आयु वर्ग समूह में 12 सौ से अधिक खिलाडिय़ों को को रोलर स्केटिंग खेलों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इंद्रप्रस्थ फेस-2 रायपुरा रोड तथा रिंग रेस कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर स्थित 200 मीटर के अंतर्राष्ट्रीय बैंड रोलर स्केटिंग रिंग में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से प्रारंभ की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट