राजनांदगांव

30 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया
16-Jun-2022 3:07 PM
30 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून।
गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी के पास से 30 नग पौवा बरामद कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 जून को ग्राम सुकुलदैहान में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री होने की सूचना मुखबीर से पुलिस को मिली। सूचना के बाद लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में घटना स्थल की ओर लालबाग थाना एवं चीता स्कॉट की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर बताए हुलिये के व्यक्ति से पूछताछ करउसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 30 पौवा देश्ी प्लेन शराब कीमती 2400 रुपए को पकड़ा गय। शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद समीर खान 36 वर्ष निवासी पेंड्री बताया। साथ ही अवैध रूप से शराब विक्रय करना स्वीकार किया, जिसे समक्ष गवाहन विधिवत विस्तार कर थाना लाया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, प्र.आर. नाथू पटेल, सउनि संतोष सिंह, आर. जोगेश राठीर, आर.  सुनील यादव, चीता स्कॉट की सराहनीय भूमिका रही।
 


अन्य पोस्ट