राजनांदगांव

पुलिस ने ली सीसीटीवी फुटेज की मदद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून। एक माजदा वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकडकऱ कार्रवाई की है। वहीं शेष 4 आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को रात्रि करीबन 11 से 12 बजे के बीच मुख्य सडक़ मार्ग में स्वराज माजदा क्रमांक सीजी-08-एआर-9750 को अज्ञात आरोपियों द्वारा रास्ता रोककर सामने के टायर में लोहे की कील डालकर टायर को भस्ट कर वाहन के सामने का कांच व ड्राईवर साईड का कांच को तोडफ़ोड कर गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने लगे और गाड़ी नहीं रोकने पर गाड़ी का पीछा करते पैलीमेटा तक पहुंचे। प्रार्थी द्वारा ग्रामीणों को उठाया गया, तब आरोपिी अपने सफेद रंग की ईको कार में चढकऱ भाग गए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान गवाह अजय मरावी एवं चालक व प्रार्थी रामखिलावन नेताम साल्हेवारा एवं पशुचारा स्वामी अशोक जैन से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया। प्रार्थी के गाड़ी को लगभग 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ, जिस पर थाना मोहगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया। इस पर एक फुटेज में एक सफेद रंग की ईको कार नर्मदा की ओर भागते दिखाई दे रहा है। जिसके संबंध में मुखबीर लगाया गया था। विवेचना के दौरान उपरोक्त संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना को दिनांक को घटनाकारित करना स्वीकार किया, जिसे गंडई तहसीलदार के समक्ष पेश करने पर गवाहों के समक्ष पहचान कराया गया। इसके बाद आरोपी प्रिंस कसेर 25 वर्ष रामनगर दुर्ग, कृष्णा नंदनवन 27 वर्ष रामनगर दुर्ग, कुलेश्वर यादव 27 वर्ष आजाद चौक नगपुरा दुर्ग एवं फ्रेशा वर्मा 26 वर्ष भोथी जालबांधा को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया एवं फरार आरोपी अनिल दोलतानी, विजय क्षत्रिय, हेमंत साहू एवं कुलदीप वर्मा का पतातलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. सुरेश चंद्रवंशी, आरक्षक भरथरी चौरे, आरक्षक टुम्मनलाल देशमुख, आरक्षक अर्जुन ठाकुर, अर्जुन वर्मा, योगेन्द्र धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।