राजनांदगांव

डोंगरगांव पुलिस ने पैरी नदी में पहुंचकर की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून। नदी से अवैध रूप से रेत निकालने की सूचना पर डोंगरगांव पुलिस ने कार्रवाई करते दो वाहनों को पकडक़र कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव पुलिस को 15 जून को सूचना मिली कि कुछ रेत माफिया द्वारा पैरी नदी टोलागांव से अवैध रूप से रेत निकाल रहे हैं। इस सूचना पर मयंक गुर्जर के नेतृत्व में डोंगरगांव पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई के लिए मौके पर रवाना किया गया।
मुखबीर के बताए स्थान पैरी नदी टोलागांव में पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी किया। इस दौरान दो वाहन को अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया। जिसमें माजदा वाहन स्वामी दिनेश सोनकर 30 साल निवासी अर्जुनी एवं माजदा वाहन स्वामी ब्रम्हाकुमार मंडावी 22 वर्ष निवासी रातापायली को वाहन के साथ पकड़ा गया, जिन्हें वाहन में रेत भरने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई। जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया एवं अवैध रूप से रेत परिवहन करना बताया गया।
उक्त कृत्य अवैध रूप से माईनिंग एक्ट का पाए जाने से दोनों वाहन को डोंगरगांव पुलिस द्वारा जबत कर थाना डोंगरगांव लाया गया है। जब्तशुदा दोनों वाहन की उचित कार्रवाई के लिए जिला खनिज अधिकारी खनिज विभाग राजनांदगांव प्रतिवेदन भेजा गया। मयंक गुर्जर के नेतृत्व में अवैध रूप से रेत माफिया के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगा।